जहीर -भाई मुझे याद नहीं आता कि तुमसे कब मैने बीस रुपय उधार लिये थे ?
जहीर -अच्छा वह! मगर वह तो मैने वापस कर दिये थे |
हनीफ – कब ?
जहीर – जब तुम नशे में थे
😝😜
चिंटू आराम से बैठा था।
मींटू (चिंटू से)- कुछ काम करो।
चिंटू (मींटू से)- मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूं।
मींटू- और सर्दियों में?
चिंटू- गर्मियां आने का इंतजार!
😁😝
राहगीर – तुम भीख क्यो मांगते है | यह बुरा काम है |
भिखारी – क्या आपने भीख मांगी है ?
राहगीर – नहीं |
भिखारी – फिर यह बतइये कि आपको कैसे मालुम हुआ कि यह बुरा काम है |
**************************************************
डॉक्टर – देखिए , इस थर्मामीटर को अपनी पत्नी की जबान के नीचे रख दीजिएगा और उनसे कहिएगा कि आधे मिनट तक मुंह न खोलें |
पति – डॉक्टर साहब , अगर हो तो आधे घंटे मुंह बन्द रखने का थर्मामीटर दे दीजिए |
😁😝
पति – मुझे अपने ड्राइवर को डिसमिस करना पडेगा , कमबख्त ने चार बार मेरी जान ले ली होती |
पत्नी – उसे एक मौका और दीजिए ……..ना
😁😝
लडका – ( लडकी के पिता से ) – मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं |
लडकी का पिता – ( लडके से ) – आप मेरी पत्नी से मिले हैं ?
लडका – हां , पर मुझे आपकी बेटी ही पसन्द है |
**************************************************
मजेदार जोक्स:जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे ?