डॉक्टर-आपकी परेशानी व बीमारे का कारण मुझे समझ में नहीं आ रहा है | असल में मैं समझजता हुं कि यह नशे की वजह से हैं |
मरीज -कोई बात नहीं , जब आपका नशा उतरेगा ,तब आ जाऊंगा |
😝😝
कबाडी की दुकान पर एक संगीतकार ने अपनी वायलिन दिखाते हुए पूछा -क्या दोगे ?
कबाडी- इस टूटे-फूटे वायलिन का तो दस रुपया दूगा !
संगीतकार -बस दस रुपये ? इसे बजाना बन्द करने के लिए पचास रुपये तो मेरे पडोसी दे रहे थे |
😝😝
फैक्टरी का मालिक -इस घडी को छोडकर बाकी सभी चीजों का बीमा कर दो |
बीमा एजेण्ट- पर घडी क्यों नहीं ?
मालिक -दफ्तर के क्लर्को की आंखें हमेशा उसी पर लगी रहती है ,
एजेण्ट-पर चोरी हो गयी तो?
मालिक -नजरो के कारण मुझे चोरी घडी होने का कोई डर नहीं है | क्यों पैसा बरबाद किया जाये |
**************************************************
विवाहिता-मैं अपने पति को पिछले नौ घंटो से ढूढ रही हुं ,कही पता नहीं चला ?
कुंआरी – औह यह तो मामूली बात है , मुझे तो ढूढते-ढूढते पच्चीस वर्ष बीत चुके है |
😝😝
गंजा आदमी- मेरे सिर पर तो बहुत कम बाल है , तुम्हें तो बहुत कम पैसे लेने चाहिए |
नाई- साहब ! मैं आपसे बाल काटने के पैसे नहीं लेता हूं बल्कि बाल ढूंढने के पैसे लेता हूं |
😝😝
ग्राहक -भई , तुमने दाढी बनाने के साथ मेरी चमडी भी छील दी |
नाई- चिंता मत कीजिए , मैं आपसे केवल दाढी बनाने के ही पैसे लोंगा |
**************************************************
मजेदार जोक्स: जेब से मिला जब प्रेमिका का फोटो…