संता 20 साल बाद जेल से छुटा
संता – जानेमन मैं आ गया कहाँ हो
बीवी पौंछा लगाते हुए – कहाँ थे इतनी देर से
बाहर घूमते रहते हो ?
संता – जेल से आया मेरी जान
बीवी – लेकिन तुम्हारी रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गयी थी
बीवी – अब कहाँ जा रहे हो ?
संता – वापस जेल
😍😂
संता को बुरी तरह दस्त लग गए
संता – क्या करूँ ऐसी तैसी हो गयी है
बीवी – आजवाइन ले लो ना आज
संता – ठीक है तू कहती है तो ले लेता हूँ
रात को संता दारू पी के आया
बीवी – कमबख्त ये क्या हाल बना लिया
संता – तू मुझे बरबाद करके रहेगी,
सुबह तो खुद बोल रही थी कि –
“आज वाइन ले लो
😘😍
लड़की ने होटल में फोन किया
वेटर – मैडम आपको क्या मंगाना है ?
लड़की खुश होकर – एक बर्गर, एक कोकाकोला
वेटर – मैडम और भी कुछ चाहिए
लड़की शरारत करते हुए –एक बॉयफ्रेंड मिल सकता है
वेटर बेहोश
**************************************************
लड़की – हमारी शादी कब होगी
लड़का – छोड़ो शादी चलो हम एक रूम मे रहा करेंगे
लड़की – शादी के बिना कैसे रहेंगे एक साथ
लड़का – अरे कुछ दिन साथ रहेंगे अगर कोई गलती
हो गयी तो अलग अलग हो जाएंगे
लड़की – अलग तो हो जाएंगे पर वो गलती किसके पास रहेगी
😘😍
टीचर – बच्चों बताओ 1 और 1 कितने हुए ?
पप्पू – 2
टीचर – शाबाश अब 2 से 3 करने हों तो ?
पप्पू – विवाह कर दो
टीचर – और 1 और 1 ग्यारह करने हो तो
पप्पू – निकाह कर दो
टीचर बेहोश
😘😍
लड़की – बैंगन कैसे दिए
सब्जीवाला – पच्चीस रुपये किलो
लड़की – बहुत महंगे हैं हमें नहीं लेने
सब्जीवाला – अरे मैडम ले लो सस्ते लगा दूंगा
लड़की – चलो ठीक है
वैसे ये पच्चीस होते कितने हैं ?
सब्जीवाला बेहोश
**************************************************
मजेदार जोक्स: वो वर्मा जी की लड़की को देख