😀😀जोक का बाप😀😀
संता ऑफिस में लेट पहुँचा,
बॉस (संता से) – कहाँ थे अब तक?
संता – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस (संता से) – शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
संता – ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना,
बॉस बेहोश.
😄😄
**************************************************
डॉक्टर-
रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये ।
मरीज –
तो क्या मायके भेज दें..?
😝😜
माँ:
सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा
बेटा:
हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है…..
एक और पड़ी!!
😝😜
हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!
**************************************************
मजेदार जोक्स:तो फिर इस तरह उछल-कूद क्यों कर रहीं हो ?