एक मोटे आदमी को स्कूटर की हल्की सी टक्कर लग गयी |
वह स्कूटर चालक पर बिगडकर बोला -क्यों थोडा बचकर नहीं निकल सकते थे?
क्या करूं पैट्रोल बहुत मंहगा है ,इतना लम्बा चक्कर कहां तक काटता चालक ने नरमाई से कहा
😁😝
एक शराबी सडक पर जा रहा था | अचानक फिसलकर वह कीचड में गिर गया |
उसी वक्त बिजली चमकी तो शराबी बोला -हे भगवान एक तो पहले कीचड में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो |
😁😝
**************************************************
एक बच्चा- बोला आज मुझे पचास पैसे का एक सिक्का मिला है |
दूसरा बच्चा-वो मेरा था
पहला बच्चा- अरे जा मुझे तो पच्चीस पैसे के दो सिक्के मिले हैं |
दूसरा बच्चा -मेरा सिक्का जमीन पर गिर कर टूट गया होगा |
😁😝
समाचार अंश सदन की बैठक कल तक के लिए स्थगित कर दी गई क्यों कि नोक -झोंक के लिए पर्याप्त संख्या में सदस्य उपस्थित नही थे |
😁😝
डॉक्टर-अगर आप भीड-भाड से बचकर रहेंगे तो आप को यह बीमारी नहीं होगी |
रोगी – लेकिन डॉक्टर साहब मै अपने पेशे से मजदूर हूं |
डॉक्टर -क्यों क्या पेशे है आपका ?
रोगी – डॉक्टर साहब , दरअसल मैं जेबकतरा हूं|
**************************************************
मजेदार जोक्स:पति-पत्नी की मजेदार तकरार