पत्नी चारपाई पर सो रही थी
अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से
चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है,,
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
😜😂
एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हाँ हैं
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो
शराबी – लाओ पेचकस है क्या ?
गार्ड बेहोश
😜😂
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क
होता है
पप्पू – गुरु जी,
कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया
तो सबका टिकट कट जायेगा
**************************************************
मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा
“हाथ कंगन तो आरसी क्या”
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
पप्पू – हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर
स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती…
😂😘
सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था
“चाकू छुरियां तेज करा लो,
चाकू छुरियां तेज करा लो
महिला – भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?
फेरी वाला – हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये
😜😂
लड़की बॉयफ्रेंड से मिलने आयी
लड़की – आज मैं बहुत बन ठन के आयी हूँ
लड़का – तुम कोई क्रीम लगाती हो क्या ?
लड़की – नहीं तो
लड़का – तो लगाया कर ना कल्लो
**************************************************
मजेदार जोक्स: वो वर्मा जी की लड़की को देख