पति – मैं तो तंग आ गया ऐसी जिंदगी से
पत्नी – ऐसा मत बोलो मैं हूं ना
पति – तो तू क्या उखाड़ लेगी
पत्नी – जानू आप पूजा किया करो
बड़ी से बड़ी बालाएं टल जाती हैं
पति – तेरे बाप ने खूब पूजा की होगी
तभी तो उसकी बला टल गई और तू तेरे गले पड़ गई
😂😂
पत्नी – एक बात पूछूं
पति – पूछो मेरी जानम
पत्नी – सच सच बताना ये काम वाली के साथ
आपका क्या चक्कर है ?
पति – ऐसा क्यूँ बोल रही हो ?
पत्नी –पहले तो मुझे मेमसाब कहती थी
लेकिन आज कल दीदी कहने लगी है
😂😂
पप्पू सुबह सुबह अपने कुत्ते को घुमा रहा था
पप्पू – शाबाश मेरे शेर दौड़ तेज
पुलिसवाला – ओए लौंडे इधर आ
पुलिसवाला – ये अपने भाई को कहाँ लेके जा रहा है
पप्पू – पुलिस में भर्ती कराने
**************************************************
लड़की – जानू आज लड़के वाले मुझे देखने आये थे
लड़का – उफ़ क्या हुआ फिर
लड़की – जैसे ही मैंने लड़के वालों को देखा
मैं तो उल्टे पाँव भाग आई
लड़का –उल्टे पाँव मत भागा कर नहीं तो
लड़के वाले समझ जायेंगे की तू चुड़ैल है
😂😘
बंटू पसीने में लथपथ कूलर वाले की दुकान पर गया
दुकानदार – अबे क्या हाल बना रखा है अपना
बंटू – आपके पास उषा का कूलर है ?
दुकानदार – हाँ है
बंटू – तो दे दो वो मंगा रही है
😂😂
दुकानदार – क्या चाहिए ?
लड़का – मुहब्बत
दुकानदार – कान के नीचे 2 मारूंगा
जल्दी बता क्या चाहिए ?
लड़का – बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
दुकानदार –साहब को एक दारु की बोतल और नमकीन दो
**************************************************
मजेदार जोक्स:अब कहाँ जा रहे हो ?