गहलोत ने सरकारी योजनाओं से मिले लाभ के बारे में फीडबैक लिया

Rajasthan: CM Gehlot blamed the central government for the shortage of urea and DAP

कोटा,(एजेंसी/वार्ता):मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थियों से सीधा संवाद कर सरकारी योजनाओं से मिले लाभ के बारे में फीडबैक लिया।


राजस्थान दिवस के अवसर पर गुरूवार को राज्य सरकार द्वारा आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में श्री गहलोत ने का वर्चुवल समारोह का लाइव प्रसारण के जरिये फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर योजनाओं से मिले लाभ के बारे में फीडबैक लिया।


श्री गहलोत ने कोटा शहर के प्रताप नगर निवासी दिव्यांग देवकिशन गोचर से वर्चुवल संवाद कर सरकार से मिली सहायता के बाद जीवन में आये बदलवा के बारे में जानकारी ली। गोचर ने बताया कि उन्हें दिव्यांग स्कूटी योजना से लाभान्वित किया गया है इससे उसके जीवन में गतिशीलता बढ गई है। पहले टाईसाइकिल चलाने से तन-मन थक जाता था। स्कूटी मिलने से रोजगार करने में परेशानी नहीं है।


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उसे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में ट्रांसजेंडर कॉउसलिंग में सेवाओं दे रहा हॅं। उसने बताया कि कोटा जिले में ट्रासजेंडरों को सबसे अधिक पहचान पत्र और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये है। मुख्यमंत्री ने उसके सेवा करने के जज्बे की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़े:- आंवला सेहत के लिए गुणकारी, इस्तेमाल करने से सेहत और बालों को मिलेगा लाभ!