योनी में खुजली महिलाओं में होने वाली आम समस्याओं में से एक है और यही कारण है कि कई महिलाएं इस समस्या से छुटकारा पाने के उपचार ढूँढती हैं। योनी में खुजली की समस्या महिलओं के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। इस समस्या के उपचार के लिए बजाय अनजान ट्रीटमेंटस उपयोग में लाने से कहीं बेहतर है की हम प्राकृतिक घरेलू उपचारों द्वारा इस समस्या की दूर करें।
आज हम आप को बताएंगे योनी में खुजली होने के कारण एवं इसके प्राकृतिक घरेलू उपचार के बारे में –
योनी में खुजली के कारण
यीस्ट संक्रमण
योनी के आस पास रुखापन आना
योनी में किसी प्रकार का संक्रमण होना
हार्मोनल असमानता का होना
माहवारी के समय यूज़ किये गए सेनेट्रीज़
अत्यधिक टाइट कपड़े पहनना
सेक्स के बाद स्वच्छता का अभाव आदि…
योनी में खुजली के उपचार:
50 मिली.आंवले का रस लीजिये। इसमें स्वाद अनुसार चीनी मिला लीजिये।
इस रस को रोजाना कुछ दिनों तक पीना चाहिये। इससे योनि की खुजली ठीक हो जाती है।
फिटकरी का एक टुकड़ा लीजिये. इसे 2 कप गर्म पानी में डालकर घोल लीजिये। फिटकरी के इस पानी से रोजाना दिन में दो बार योनि धोने से खुजली तो खत्म होती ही है साथ ही अगर जलन भी है तो वो भी दूर हो जाती है।
2 कप पानी लीजिये. इसमें 2 चम्मच खाने का सोड़ा डाल कर मिला लीजिये। सोडे के इस पानी से योनि को रोजाना एक या दो बार धोने से योनि की खुजली तो ठीक होती ही है साथ ही अगर मलद्वार में भी खुजली है तो वो भी ठीक हो जाती है.