लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी
तभी एक मोटरसाइकिल रुकी
लड़का – मैडम सुनिये
लड़की – कहो
लड़का – मुझे चांदनी चौक जाना है
लड़की – तो जाओ ना भैया,,,
ऐसे सबको बताते चलोगे तो पहुँचोगे कब 🙂 😉
लड़का वहीँ बेहोश हो गया
********************************************************************
पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो
उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे…
आंखों का इलाज
होठों का इलाज💏
दिल का इलाज
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया ‘ला-इलाज’!!!
मजेदार जोक्स: पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा