अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करनेवालें थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला…क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए…😉😂😉😂😉
*******************************************************************
एक 🤦♀️ लड़की तेजी से स्कूटी पे जा रही थी
जैसे ही रेड लाइट क्रास की,
पुलिसवाला – मैडम गाड़ी साइड लगाओ
लड़की – पहली बार है माफ़ कर दो ना
पुलिसवाला – आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या ?
लड़की –
.
.
.
.
लाइट तो दिखी थी
लेकिन तू कहीं नहीं दिखा 🤷 जाने कहाँ छिपा था😉😂😉😂😉
मजेदार जोक्स: “काहे बे… कल स्कूल काहे नहीं आए?”