अक्सर रिलेशनशिप प्यार के साथ-साथ छोटी-मोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े होना भी आमबात है. लोग अक्सर अपने रिलेशनशिप को बचाने के लिये पहले से ही कुछ रूल्स सेट कर लेते हैं ताकि बाद में उन्हें पछताना न पड़े. ऐसी ही एक रूल्स की लिस्ट आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के लिये 22 नियम बनाए हैं जिनको उसे पालन करना होगा. अब इस 22 रूल्स को पढ़कर यूजर्स अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गर्लफ्रेंड ने पार्टनर के लिये बनाए 22 नियम
दरअसल, ये लिस्ट एक कार में पड़ी थी, जिसे खरीदने वाले शख्स ने इस लेटर को देखा और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इन नियमों में दूसरी लड़कियों को निहारना, दूसरी लड़कियों से बातें करना, किसी भी अविवाहित लड़की का फ्रेंड लिस्ट में न होना, किसी सिंगल लड़की की तरफ देखेगा तक नहीं. सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाली सभी सिंगल लड़की को उसे अनफॉलो करना होगा, अपनी गर्लफ्रेंड के किसी भी मैसेज का जवाब 10 मिनट के भीतर देना अनिवार्य था.लड़की के इस ब्वॉयफ्रेंड रूल्स बुक में लड़के के कई दोस्तों के नाम दर्ज थे, जिससे उसे दोस्ती खत्म करनी थी. इसी नियम में ये भी शामिल था कि वो बिना अपनी गर्लफ्रेंड के ड्रिंक तक नहीं करेगा जैसे सख्त नियम शामिल है. लड़की ने अपने प्रेमी के लिए सख्त हिदायत दे रखी थी.