गर्भवस्था अकेले पत्नी नहीं बल्कि पति की भी बराबर की जिम्मेदारी होती है| ऐसे में आप भी पत्नी का साथ दें|
- गुस्सा ना हो
इस दौरान महिलाएं गुस्सैल हो जाती है और उनके अंदर चिडचिडापन आ जाता है इसीलिए आप पलट कर जवाब ना दें और उनके ऊपर गुस्सा ना करें|
- चीजे लेकर आयें
इस दौरान खूब खट्टा, मीठा और चटपटा खाने का मन करता है इसीलिए आप ये सब चीजे घर में लेकर आ जाएँ|
- घुमाने ले जाएँ
अगर आपको पूरा दिन समय नहीं मिलता तो आप सुबह और शाम के समय उन्हें घुमाने ले जाएँ| इससे आप साथ में समय व्यतीत कर पाएंगे|
- काम से दूर
इस दौरान उन्हें काम से दूर रखें| परिवार से किसी को मदद के लिए बुला लें या फिर कोई बाई लगा लें तो बेहतर होगा|