कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने एक नई दवा लॉन्च की है। यह मामूली रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर होगी। कंपनी ने एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को ‘फैबिफ्लू ब्रांड’ नाम से पेश किया है। इस दवा की कीमत मात्र 103 रुपये प्रति टैबलेट होगी। 200 एमजी के टैबलेट में उपलब्ध होने वाली इस दवा के 34 टैबलेट के पत्ते की कीमत 3,500 रुपये होगी।
कंपनी का कहना है कि यह दवा कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए कारगर है। पहले दिन इसकी 1800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। उसके बाद 14 दिन तक 800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। यह दवा मधुमेह या दिल की बीमारी से पीड़ित कोरोना मरीजों के लिए यह दवा कारगर सिद्ध होगी।
कंपनी ने बताया कि यह खाने वाली दवा है जो इलाज के लिए आसान विकल्प है। मुंबई की कंपनी ग्लेनमार्क ने बताया कि देश में इस वक्त कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे है, ऐसे में दवा की आपूर्ति काफी चुनौतीभरा काम होगा। इसके लिए कंपनी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और दवा उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़े: भारत-चीन संघर्ष पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- सीमा संघर्ष समाधान की कर रहा हूं कोशिश
यह भी पढ़े: आत्मनिर्भर भारत: केंद्र ने उधोग जगत से मांगी चीनी सामानों की लिस्ट, स्वदेशी पर होगा जोर