राज्यपाल रमेश बैस ने ‘झारखण्ड आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक, 2022′ पर अपनी स्वीकृति प्रदान की

रांची,(एजेंसी/वार्ता):झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने आज झारखण्ड विधानसभा से पारित ‘झारखण्ड आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक, 2022′ पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

इस विधेयक के द्वारा अब राज्य की आकस्मिक निधि से निकासी की राशि 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपए तक की कर दी गई है।

इसके अलावा राज्यपाल श्री बैस ने ‘झारखण्ड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक, 2022’ पर अपनी सहमति प्रदान की है तथा इस संबंध में विभिन्न सुझाव राज्य सरकार को प्रेषित किया है। उन्होंने कहा है कि इस विधेयक के आलोक में नियमावली के गठन के दौरान सभी हितधारकों से व्यापक चर्चा सुनिश्चित की जाय।

बाजार शुल्क के दर निर्धारण में राज्य के ग्रामीण तथा अनुसूचित जनजातीय समुदाय के कृषकों का विशेष ध्यान रखते हुए शुल्क का निर्धारण किया जाय। साथ ही जिन वस्तुओं पर शुल्क लगाया जाना प्रस्तावित है, उसमें भी छोटे और कमजोर वर्ग से आनेवाले कृषकों के हितों का विशेष ध्यान रखा जाय तथा राज्य स्तर पर गठित कृषि विपणन परिषद में हितसाधकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सहभागी किया जाय।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें :- पाचन शक्ति हो गई है कमजोर, तो कीजिए साबूदाना का सेवन, मिलेगा फायदा!