कल से पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मचने लगेगी. चारों तरफ पंडाल और गणेश स्थापना होने लगेगी. 11 दिन लोग भगवान गणेश की आराधना करने में लीन हो जाएंगे. भगवान गणपति को लोग विघ्नहर्ता के रूप में पूजते हैं, हर कार्य को करने से पहले लोग श्रीगणेश की पूजा करते हैं ताकि कोई भी कार्य बिना रुकावट के पूरा हो जाए.
बच्ची का मासूमियतभरा वीडियो
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बच्ची मासूमियत के साथ भगवान के भोग लगा रही है और कह रही है, ‘भगवान खाना खालो, खाना नहीं खाओगे तो तुम छोटे ही रह जाओगे.’ अब वीडियो के अब तक 10 लाख व्यूज हो चुके हैं और 26 हजार शेयर और 76 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि बच्ची थाली में खीर और पूरी लिय़े हुए हैं और भगवान को खिला रही है. बच्ची से कहा गया कि खीर खिलाओ तो उसने कहा- ”भगवान ने कहा है कि मुझे पुरी पसंद है. इसलिए मैं पुरी खिला रही हूं.” सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो कब का है और कहा का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस वीडियो को 8 महीने पहले पोस्ट किया गया है.