जनवरी में जीएसटी संग्रह 1,55,922 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, (एजेंसी/वार्ता): माल एवं सेवाकर कर (जीएसटी) का जनवरी 2023 में सकल राजस्व संग्रह 1,55,922 करोड़ रुपये रहा है जो जनवरी 2022 के जीसटी राजस्व 1,40,986 करोड़ रुपये की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है। यह लगातार 11 वां महीना है जब जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है और यह दूसरा महीना है जिसमें जीएसटी राजस्व संग्रह 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

वित्त मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 28,963 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 36,730 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 79,599 करोड़ रुपये जिसमें आयात पर संग्रिहत 37118 करोड़ रुपये का कर भी शामिल है। उपकर 10,630 करोड़ रुपये रहा है जिसमें आयातित वस्तुओं संग्रहित कर 768 करोड़ रुपये भी शामिल है।

मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 38,507 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 32,624 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। जनवरी 2023 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल जीएसटी राजस्व क्रमश: सीजीएसटी 67,470 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 69354 करोड़ रुपये रहा।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें: –सर्दियों में करेंगे खजूर का सेवन, तो सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे, जानिए स्वास्थ्य राज!