गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कनोडिया का मंगलवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया। उन्होंने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से वह कोरोना वायरस से जूझ रहे थे। उनका अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा था। लेकिन वह वायरस से जंग नहीं जीत सके।
नरेश कनोडिया के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शोक व्यक्त किया और नहीं ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा ‘गुजराती फिल्म सुपरस्टार और भाजपा नेता नरेश भाई कनोडिया के निधन से मैं दुखी हूं। उनका सामाजिक और कला क्षेत्र में योगदान नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा।’
सीएम ने आगे लिखा ‘विधायक श्री हितुभाई कनोडिया से टेलीफोन पर बात की। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि परमात्मा इस दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार और सभी शुभचिंतकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ૐ शांति।’
ગુજરાતી ફિલ્મના સુપરસ્ટાર અને ભાજપા અગ્રણીશ્રી નરેશભાઈ કનોડિયાના દુઃખદ અવસાનથી શોકમગ્ન છું.આગવા અભિનય દ્વારા ગુજરાતી ચલચિત્રોને લોકપ્રિય બનાવી ગુજરાતીઓનું હ્રદય જીતનાર સદાબહાર અભિનેતાની ખોટ ગુજરાતને હંમેશા રહેશે.સામાજીક અને કલાક્ષેત્રે તેમનું અમૂલ્ય યોગદાન નવી પેઢીને પ્રેરણા આપશે pic.twitter.com/7lAiDtPYHx
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) October 27, 2020
बता दे नरेश कनोडिया को गुजराती फिल्मों का सुपरस्टार माना जाता है। गुजराती में उन्होंने सैकड़ों फिल्में की हैं। उनके पुत्र हितु कनोडिया भी गुजराती फिल्मों के कलाकार हैं तथा भाई महेश कनोडिया भी भाजपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।
यह भी पढ़े: IND vs AUS: ऋषभ पंत टी-20 और वनडे टीम से बाहर, सामने आई बड़ी वजह
यह भी पढ़े: तुर्की के राष्ट्रपति ने अमेरिका से कहा- दम हैं तो लगा कर देख लें आर्थिक प्रतिबंध