बड़ी ही दर्दभरी है अदा खान की लव स्टोरी
टीवी की नागिन अदा खान के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज अदा खान अपना जन्मदिन मना रही हैं। आज अदा खान 33 साल की हो चुकी हैं। अदा खान इतनी कम उम्र में अपना दिल तुड़वा चुकी हैं। सालों पहले अदा खान टीवी एक्टर अंकित गेरा को अपना दिल दे बैठी थीं। चार साल डेट करने के बाद अंकित गेरा और अदा खान का ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप ने अदा खान की जिंदगी को नरक बना दिया था। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको अदा खान की लव स्टोरी सुनाने वाले हैं।
ऐसे हुई थी अदा खान और अंकित गेरा की लव स्टोरी की शुरुआत
अदा खान और अंकित गेरा अपने कॉमन फ्रेंड्स की वजह से मिले थे। पार्टीज की वजह से अदा खान और अंकित गेरा की अक्सर मुलाकातें होने लगी। इस दौरान अदा खान और अंकित गेरा ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।
अंकित गेरा को लेकर काफी गंभीर थीं अदा खान
अंकित गेरा हमेशा अपने काम को अहमियत देते थे। हालांकि अदा खान अंकित गेरा को लेकर काफी गंभीर थीं। अदा खान, अंकित गेरा के साथ जिंदगी बिताना चाहती थीं।
इस हसीना के लिए अंकित गेरा ने दिया था अदा खान को धोखा
‘सपने सुहाने लड़कपन’ के सेट पर अंकित गेरा अपनी कोस्टार रुपल त्यागी के करीब आ गए थे। अदा खान की लव स्टोरी की वो की एंट्री होते ही उनका रिश्ता टूटने की कागार पर आ गया।
एक ही शख्स के प्यार में तीन बार धोखा खा चुकी है टीवी की काली नागिन
अदा खान ने खुद खुलासा किया था कि अंकित गेरा ने तीन बार उनको धोखा दिया है। तीनों बार अदा खान ने अंकित गेरा को रंगे हाथ पकड़ लिया।
दा खान ने अंकित गेरा को दिया बार बार मौका
अदा खान ने हर बार अंकित गेरा को सुधरने का मौका दिया। हालांकि हर बार अदा खान को केवल निराश ही हाथ लगी। वहीं अंकित गेरा शादी करके कबका अपना घर बसा चुके हैं।
ब्रेकअप के बाद टूटकर बिखर गई थीं अदा खान
अंकित गेरा के साथ हुए अग्ली ब्रेकअप ने अदा खान को अंदर से तोड़कर रख दियाा था। ब्रेकअप के बाद अदा खान अपनी जान देना चाहती थीं। इस सदमे से बाहर आने में अदा खान ने काफी समय लगा दिया।
दिल टूटने के बाद अदा खान का जुड़ा इस एक्टर के साथ नाम
अंकित गेरा से अलग होने के बाद खबर आने लगी कि अदा खान बालिका वधु स्टार शशांक व्यास को डेट कर रही हैं। कई बार इन दोनों सितारों को साथ समय बिताते हुए देखा जा चुका है।
शशांक व्यास और अपने रिश्ते पर अदा खान ने साध रखी है चुप्पी
भले ही जमाना अदा खान का नाम शशांक व्यास के साथ जोड़ता है लेकिन आजतक भी उन्होंने इस रिश्ते के बारे में चुप्पी साध रखी है। अब इस रिश्ते का सच क्या है ये तो अदा खान ही बता सकती हैं।
यह भी पढ़े-