मजेदार जोक्स: एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था…

एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था…

अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें…

क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है।

सभी पतियों के हित में जारी।

**********************************************

मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।

वेटर ने पूछा: मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?

मास्टर जी: भईया हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने मान ली है।

**********************************************

एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो

उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ सेल्फी खींच कर पोस्ट किया

Me with My ex girl Friend at शमशान घाट

Feeling Sad with pandit ji

**********************************************

पिता: पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।

बेटा: हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।

पिता: कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?

बेटा: फेसबुक।

**********************************************

कक्षा दसवीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया

माल्यार्पण करना-का अर्थ बताओ

होनहार छात्र ने लिखा-सरकारी बैंकों द्वारा गरीब जनता की

गाढी कमाई माल्या को अर्पण करने को ही माल्यार्पण कहते है।

और बच्चा सीधे MBA के लिये सेलेक्ट हो गया।

 

मजेदार जोक्स: बेटा मम्मी हैं