प्राइवेट जॉब करने वाले बीमार हसबेंड से उसकी वाइफ़ गुस्साकर बोली…
1) रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो|
2) घोडे की तरह भाग कर duty चले जाते हो।
3) गधे की तरह दिन भर काम करते हो।
4) लोमडी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।
5) बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।
6) घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।
7) और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।
इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?
**********************************************
बाथरूम से निकलते समय बीवी की हाथ में मोबाइल देख पति बोला…
पति-हमेशा फोन में लगी रहती है
बीवी-सॉरी डैड
पति-तू जब फ्री होती है तो क्या करती है
बीवी-फोन चार्ज करती हूं
पति-और फ्री कब होती है
बीवी-जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
पति बेहोश!
**********************************************
ऑपरेशन के बाद पप्पू- डॉक्टर साहब, अब मैं रोग मुक्त हूं ना?
तभी एक आवाज आई- बेटा डॉक्टर तो नीचे रह गया…मैं तो यमराज हूं !!!
**********************************************
पत्नी: तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे।
पति: नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है।
पत्नी: कैसी गलतफलमी?
पति: यही, ”कि मैं सो रहा था”…!
तब से पति की नींद गायब है!!!