स्मार्टफोन मेकर कंपनी हॉनर ने अपना नया हैंडसेट Honor 8S पेश कर दिया है। इस हैंडसेट की कीमत 8,490 रूबल्स यानी लगभग 9,200 रुपये रखी गई है। ग्राहक यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में खरीद सकेंगे।
Honor 8S स्मार्टफोन में 5.71 इंच का HD+ डिस्प्ले शामिल है जो पिक्सल रेजोल्यूशन 1520 × 720 और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट और 2 जीबी रैम को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में IMG PowerVR GE-class GPU और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज शामिल है| हैंडसेट की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 9 पाई पर चलता है|
कैमरे के लिए इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है जो LED फ्लैश और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा जिससे सेल्फी ली जा सकती है। इसमें ड्यूड्रॉप नॉच फीचर शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इस हैंडसेट में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3020 एमएएच की बैटरी शामिल है। यह हैंडसेट फेस अनलॉकिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।