पप्पू ने कंडक्टर से पूछा: आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर: जी 24 घंटे।
पप्पू: वो कैसे?
कंडक्टर: देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
वाइफ़: सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
हसबेंड: तो?
वाइफ़: तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
हसबेंड: क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो।
बीवी बेहोश….!!😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
पागल पप्पू बाल कटवाने गया…वहां खुद को आईने में देखकर सोचने लगा… यार इसको कहीं देखा है…
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते…
वो बोला: धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था..!!😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
मरीज चिकित्सक के पास गया: डॉक्टर ने पूछा-कौन सा ग्रुप है आपका
मरीज-नादान परिंदे
चिकित्सक- Blood Group पूछ रहा हूं व्हाट्सएप की औलाद…
किसी लड़की को मारने का आसान तरीका😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
एक इंजीनियरिंग विद्यार्थी छत पर खड़ा था तभी
पड़ोस के अंकल : तो बेटा अब आगे क्या सोचा है।
विद्यार्थी: बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से पूछा गया- भगवान कहां हैं ?
पप्पू ने हाथ उठाया,
बोला- मुझे पता है।
शिक्षक ने कहा- अच्छा बताओ।
पप्पू ने बताया- हमारे बाथरूम में।
एक पल के लिए शिक्षक चुप!
फिर संभलते हुए बोली- तुम्हें कैसे पता ?
पप्पू बोला- रोज सुबह जब पापा उठते हैं,
बाथरूम का दरवाजा पीटते हुए कहते हैं- हे भगवान, तुम अब तक अन्दर ही हो !!!😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
बाप : एक काम ढंग से नहीं करता।
पप्पू : सॉरी पापा।
बाप : कुत्ता देखा है तूने ?
पप्पू : हाँ।
बाप : वैसी ही शक्ल है तेरी।
पप्पू मम्मी तो कल कह रही थी कि तू पापा जैसा दिखता है !!😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: एक अमेरिकी चिकित्सक भारत आया