देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीन को लेकर भी उम्मीदें बढ़ी है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी दी है कि कोरोना वैक्सीन का मानव परिक्षण राज्य के रेडकर अस्पताल में शुरू हो गया है। इसके लिए उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
सावंत ने ट्वीट कर लिखा ‘#Covaxin का मानव परीक्षण, #COVID19 के लिए स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन गोवा के रेडकर अस्पताल में शुरू हो गया है। यह स्वास्थ्य सेवा नवाचार में भारत की अपार संभावनाओं का प्रमाण है। #Covaxin पर काम करने वाली पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।
Human trials of #Covaxin, an indigenously developed vaccine for #COVID19 has begun at Redkar Hospital in Goa. This is a testimony of India's immense potential in healthcare innovation. My best wishes to the entire team working on #Covaxin. #IndiaFightsCOVID19
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) July 20, 2020
बता दे देश की सबसे बड़ी दवा नियामक कंपनी ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए हरी झंडी दे दी है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक द्वारा ICMR और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से बनाया गया है। ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई बड़े देशों ने अपने-अपने स्तर पर कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू कर दिया है। भारत के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका, रूस आदि देशों में शुरुआती सफलता भी हासिल कर ली है।
यह भी पढ़े: सहमति का पालन नहीं कर रहा चीन, फिंगर-5 से फिंगर-8 तक अभी भी डटी है चीनी सेना
यह भी पढ़े: नेपोटिज्म की बहस में कूदे ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा, स्ट्रगल के दिनों को किया याद