हसबेंड- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
वाइफ़- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं…
हसबेंड- वाह वाह…! मुंह में पानी आ गया..
वाइफ़- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो।
**********************************
सर जी-आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना
सर जी- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है
बच्चा- शहद
सर जी- पतली बकरी क्या देती है
बच्चा- दूध…
सर जी और मोटी भैंस हमें क्या देती है
बच्चा- होमवर्क
दे थप्पड़…दे थप्पड़…दे थप्पड़
**********************************
मुन्ना बाथरूम से निकला तो भी उसके हाथ में फोन था
सोनू- हमेशा फोन में लगा रहता है
मुन्ना – सॉरी यार
सोनू- तू जब फ्री होता है तो क्या करता है
मुन्ना – फोन चार्ज करता हूं
सोनू- और फ्री कब होता है जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
सोनू बेहोश
**********************************
राजेश अपने नाना जी से सवाल पूछता है,
राजेश – 80 साल की उम्र में भी आप नानी को डार्लिंग कहते हैं,
इस प्यार का राज क्या है?
राजेश के नाना – बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं…
**********************************
मजेदार जोक्स:- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ