पप्पू केले खरीदने गया…
पप्पू : एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला: दस रूपये का है
पप्पू : चार रूपये में दे दो!
दुकानवाला: चार रूपये में सिर्फ छिलका दूंगा..!!
पप्पू : ये लो छह रूपये सिर्फ केला दो, छिलका तूम रख लो…!!😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
एक आदमी संडे को चिकित्सक के पास गया
आदमी: चिकित्सक मेरी पत्नी मुझे कुछ समझती ही नहीं।
एक कहता हूं तो दो कहती है, हर समय चिड़चिड़ करती रहती है,
मेरी सुनती ही नहीं, क्या आप उसे शांत करने की कोई दवा दे सकते हैं…?
चिकित्सक ने गहरी सांस ली और बोले: अबे ये सब इतना आसान होता तो, मैं संडे को भी क्लिनिक खोल कर क्यों बैठता…??😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
शिक्षक: बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता है?
म्ंटु: स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर ही रह जाते हैं..!!
शिक्षक बेहोश…!!😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
म्ंटु दर्जी का काम करता था,
वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई….😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
मां ने घबराकर पप्पू को फोन लगाया
और कहा- बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है…!
उसका मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है।
पप्पू बोला: रहने दे मां, तू घबरा मत… वो सेल्फी ले रही है।😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: आप कितने घंटे बस में रहते हो?