मायकोइक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया के कारण फैलने वाला टीबी एक संक्रमण रोग है। पेट, किडनी, रीढ़ की हड्डी या ब्रेन में टीबी होना आजकल बहुत आम हो गया है। आज हम आपको बताएंगे टीबी के लक्षणों के बारे में।
1. अगर आपकी खांसी 3 हफ्ते से ठीक नहीं हो रही तो ये टीबी के लक्षण है।
2. अगर आपको लगातार खांसी है और खांसी के साथ बलगम व खून भी आता है तो ये टीबी के लक्षण है।
3. अगर आपको काफी दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो ये टीबी के लक्षण है।