लोग अक्सर यह सोचकर नाश्ता नहीं करते हैं की वे सुबह के नाश्ते की कमी दोपहर के भोजन में पूरी कर लेंगे|
लेकिन, वे इस बात से अनजान होते हैं की अगर वे सुबह का नाश्ता छोड़ते हैं तो उनका वजन तेजी से weighing मशीन के कांटे तोड़ सकता है|
अगर आप सुबह का नाश्ता छोड़ देते है तो इससे आपके शरीर का मेटाबोलिज्म धीरे हो जाता है और इससे हमारे शरीर में स्टोर्ड फैट काम में नहीं आ पाता है और कैलोरी भी फैट में कन्वर्ट होकर जमा होने लगती है|
इस तरह से आपके बॉडी पर फैट लगातार जमा होने लगता है, जिससे एकाएक बहुत जल्दी आपका वजन बढ़ सकता है| इसलिए अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो सुबह के नाश्ते को कभी न स्किप करें|