बाल झड़ना आम समस्या है। लेकिन कुछ लोगों के बाल जरूरत से ज्यादा झड़ते हैं। ऐसे में गंजेपन की समस्या उत्पन्न हो सकती है। गंजेपन की समस्या से बचने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं। जानिए, इनके बारे में।
मेथी: मेथी को पूरी रात भिगो दीजिए फिर सुबह उसे गाढ़ी दही में मिला कर अपने बालों और जड़ो में लगाइए। बालों को धो लें, इससे रूसी और सिर की त्वचा के विकार समाप्त होंगे। मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों की जड़ो को पोषण पहुंचाता है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है।
उड़द की दाल: गंजेपन के लिए उड़द की दाल भी बहुत जरूरी है। उड़द की दाल को उबाल कर पीस लीजिए, रात को सोने से पहले इस लेप को सिर पर लगाइए। कुछ दिनों तक करते रहने बाल उगने लगते हैं और गंजापन समाप्त हो जाता है। इसे आप खाने के साथ-साथ लगाने में भी प्रयोग करें।
मुलेठी: थोड़ी सी मुलेठी लेकर दूध की कुछ बूंदे डालकर उसे पीस लीजिए, फिर उसमें चुटकी भर केसर डालकर उसका पेस्ट बनाइए। इस पेस्ट को रात में सोने से पहले सिर पर लगाइए। कुछ दिनों तक इस पेस्ट को सिर पर लगाने से गंजेपन की समस्या दूर होती है।