आईपीएल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी फुल शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस दौरे की शुरुआत सिडनी में होगी जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा वनडे सिडनी और तीसरा वनडे कैनबरा में खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमें पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी, जोकि एडिलेड मैदान पर होगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट पर जारी संस्पेस खत्म करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि यह टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके अलावा सिडनी और ब्रिस्बेन में अगले दो टेस्ट खेले जाएंगे। दोनों देश टी-20 सीरीज वनडे सीरीज के बाद और टेस्ट सीरीज से पहले खेलेंगे। जिसके मुकाबले कैनबरा और सिडनी में होंगे।
All the details for the #AUSvIND schedule here via @Dave_Middleton https://t.co/B81SeKvYPx
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 28, 2020
भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे का फुल शेड्यूल
वनडे सीरीज
पहला वनडे, 27 नवंबर- सिडनी
दूसरा वनडे, 29 नवंबर- सिडनी
तीसरा वनडे: 2 दिसंबर- कैनबरा
टी-20 सीरीज
पहला टी 20: 4 दिसंबर- कैनबरा
दूसरा टी 20: 6 दिसंबर- सिडनी
तीसरा टी 20: 8 दिसंबर-सिडनी
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर- एडिलेड (डे-नाइट)
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर- मेलबर्न
तीसरा टेस्ट: 7-11 जनवरी – सिडनी
चौथा टेस्ट: 15-19 जनवरी – ब्रिस्बेन
यह भी पढ़े: धीमा हो रहा भारत में कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 43893 नए केस, 508 मौतें
यह भी पढ़े: मिशेल जॉनसन का बड़ा बयान, कहा- पूरे करियर के दौरान डिप्रेशन से परेशान रहा