आजकल सोशल मीडिया पर हैरतगेंज कारनामे करने वालों की कमी नहीं है कोई बिजली को छूता है पर करंट नहीं लगता, कोई कांच खाता है तो मरता नहीं न जाने किस-किस तरह के अजीबोगरीब लोग दुनिया में पड़े हैं. जिनके बारे में सुनकर आपको हर बार आश्चर्य ही होता होगा. ठीक ऐसा ही एक और अंचभित कर देने वाला वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स लोहे की कोई सी भी वस्तु को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. लोग इसे ‘मैग्नेट मैन’ कहते हैं.
देखिए वीडियो
दरअसल इस शख्स का नाम है अरूण. अरूण का निवास स्थान मध्यप्रदेश के सागर में ढाना है. अरूण पेशे से फोटोग्राफर हैं. लेकिन उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति है. वह अपनी बॉडी से कील, चम्मच, लोहे की प्रेस जैसे सामान चिपका लेते हैं. इतना ही नहीं जब डॉक्टर को भी इस बारे में दिखाया गया तो उन्हें कुछ फायदा नहीं हुआ. बल्कि डॉक्टर भी इस चीज को समझ नहीं पाए कि बॉडी में असल में ऐसा क्या है. अरूण की इस शक्ति को देखने वालों का तांता लगा रहता है. लोग उन्हें ‘मैग्नेट मैन’ कहने लगे हैं.