जकार्ता, (एजेंसी/वार्ता): इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में हाल में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख सुहरयांतो ने यह जानकारी दी।
श्री सुहरयांतो ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 310 लोग मारे गए हैं और 24 लोग लापता हैं।
उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में पश्चिम जावा के सियानजुर रीजेंसी में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मीडिया ने गुरुवार को बताया कि आपदा ने 271 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। यह संख्या बढ़ रही है क्योंकि बचाव दल को लापता लोगों के शव मिल रहे हैं। भूकंप के कारण 2,300 से अधिक घर पूरी तरह से नष्ट हो गए या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है।
–एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़ें:-त्वचा को भरपूर नमी प्रदान करने में सहायक है मिनरल ऑयल, जानिए इसके अन्य फायदे