एक बार मुर्गियों के फार्म में एक बार निरीक्षण के लिए इंस्पेक्टर आया!
इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?
पहला मालिक: बाजरा!
इंस्पेक्टर: खराब खाना, इसे गिरफ्तार कर लो!
दूसरा: चावल!
इंस्पेक्टर: गलत खाना इसे भी गिरफ्तार कर लो!
संता की बारी आई, वह डरते-डरते बोला: हम तो जी मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी है जाकर खा लो!
यह भी पढ़ें:
मजेदार जोक्स: मैं तेरी डबल इंसल्ट नहीं कर सकता
मजेदार जोक्स: मेरे पति की आखिरी ख्वाहिश ही यही थी