नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): अंतरराष्ट्रीय एसएमई सम्मेलन का तीसरा वार्षिक संस्करण 2023 रविवार से दिल्ली में आरंभ होगा जिसमें मध्य प्रदेश एक प्रमुख भागीदार और उत्तर प्रदेश एक सहयोगी भागीदार के रूप में शामिल हैं।केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि यह सम्मेलन
एमएसएमई मंत्रालय और विदेश मंत्रालय संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं। वर्ल्ड यूनियन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय भागीदार हैं। यह सम्मेलन 21 मार्च तक चलेगा।
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। सम्मानित अतिथि एमएसएमई राज्य मंत्री डॉ.भानु प्रताप सिंह वर्मा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह को बनाया गया है।इस वर्ष सम्मेलन में 1500 से ज्यादा छोटे उद्योगों की भागीदारी की उम्मीद है।
-(एजेंसी/वार्ता)
यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है तेजपत्ता, इसके ये दो सेहत राज जानकर आप हैरान हो जाएंगे!