मुंबई इंडियंस ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर इस आईपीएल सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ रोहित ब्रिगेड तालिका में पहले नंबर पर आ गई हैं। मुंबई ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जिसके जवाब में हैदराबाद 174 रन ही बना पाई। मुंबई के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाने में सफलता हासिल की।
हैदराबाद के टीम भले ही यह मैच हार गई हो लेकिन इस मैच में टीम के स्टार खिलाड़ी मनीष पांडे के कैच काफी चर्चा में रहा। शारजाह के मैदान पर मनीष पांडे ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन का कैच हवा में डाइव लगाकर पकड़ा। उनका यह कैच देखकर हर कोई हैरान रह गया।
What a sensational catch by Manish Pandey! @im_manishpandey The fielding efforts in the @IPL is getting better and better.. Splendid cricket all round.. #Dream11IPL pic.twitter.com/zZauSm8I8h
— Jeevan Mendis (@jeevanmendis) October 4, 2020
दअसल हुआ ऐसा कि .. तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर ईशान ने जोर से बल्ला घुमाया लेकिन गेंद बाउंड्री पर पहुंचने से पहले हैदराबाद के शानदार फील्डर मनीष पांडे ने डाइव लगाते हुए पकड़ ली। इसी के साथ ईशान की शानदार पारी का अंत हुआ और वे 22 गेंद पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़े: रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला को चढ़ावे में मिले एक अरब से ज्यादा रुपये
यह भी पढ़े: हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी सत्याग्रह