तेहरान (एजेंसी/वार्ता/शिन्हुआ) : ईरान ने फ्रांस की कारों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने यह घोषणा की। ईरान के उद्योग, खान और व्यापार मंत्रालय के प्रवक्ता ओमिद कलीबाफ ने गुरुवार को अस्बे-बोखर समाचार वेबसाइट को बताया कि उनके मंत्रालय ने फ्रांस की कारों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि पिछले वर्षो में फ्रांस का व्यवहार गैर-पेशेवर रहा।
कलीबाफ के हवाले से कहा गया है कि मंत्रालय ने पिछले महीनों में फ्रांस की कारों के आयात के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ईरान फ्रांस को प्रतिबंधों के साथ ईरान के ऑटोमोबाइल उद्योग और बाजार पर दबाव बनाने की अनुमति नहीं देगा।
-एजेंसी वार्ता/शिन्हुआ
यह भी पढ़े: मनोरंजन उद्योग से स्व-नियमन व्यवस्था अपनाने पर ध्यान दे मीडिया: उद्योग मंत्री पीयूष गोयल