अभी हल हीं में हुई एक रिसर्च में ये बात सामने आयी है कि मां जब अपने बच्चे को सीने से लगाती है तो उससे बच्चे के चेहरे पर गहरी मुस्कान तो आती ही है, इससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने, दिल की धड़कन सामान्य होने और शरीर का तापमान स्थिर होने जैसे जबरदस्त लाभ भी हो सकते हैं।
बच्चा जान जाता है मां द्वारा गले लगाने को-
सर्वेक्षण यह भी बताता है कि 90 फीसदी डॉक्टर मानते हैं कि शिशु अपनी मां द्वारा गले लगाने को पूरी तरह जान जाते हैं।
किसने किया सर्वेक्षण-
डायपर कंपनी हग्गीज ने मां और शिशु के गले लगने की ताकत को सामने लाने के लक्ष्य से दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता में लगभग 2000 से अधिक माताओं और 500 से अधिक चिकित्सकों पर सर्वेक्षण किया।
क्या निकले नतीजे-
करीब 76 फीसदी चिकित्सक ऐसा मानते हैं कि मां द्वारा गले लगाने से शिशु की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ सकती है।
यह शिशु की हृदय गति सामान्य कर सकता है।
ऑक्सीजन स्तर को बढ़ा सकता है।
बच्चों का रोना-चिल्लाना एवं परेशानी भी बहुत घटा सकता है।
मां के गले लगाने से हार्मोनों की ऐसी प्रक्रिया होती है कि बच्चे के शरीर के तापमान के सामान्य होने में बहुत मदद पहुंचा सकती है।
सर्वेक्षण यह भी दर्शाता है कि गले लगाने के पक्ष में वैज्ञानिक समर्थन एवं शोध के बावजूद लगभग 80 फीसदी माताएं इससे अनभिज्ञ हैं कि गले लगाने के उनके शिशु के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदे हैं।
यह भी पढ़ें-
ओमेगा-3 के सेवन से बढ़ सकता है बच्चों का वजन !