बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाते रहते हैं। अब उनकी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया था तब से इसकी हर तरफ चर्चा हो रही थी। फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के रिलीज होने के बाद फैंस ने सिनेमाघरों की तरफ रुख किया और ट्विटर पर अपना रिव्यू दे दिया। फिल्म को लेकर लोगों का रिएक्शन मिला-जुला रहा है।
फिल्म की कहानी
दिव्यांग ठक्कर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडे नजर आ रही हैं। वह इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
रणवीर सिंह ने एक गुजराती लड़के की भूमिका अदा की है और शालिनी पांडे ने उनकी पत्नी का रोल किया है। फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की कहानी एक ऐसे गुजराती लड़के जयेशभाई के बारे में है जिसके पिता सरपंच हैं।
पिता के बाद उसको ही सरपंच बनना है और उसके बाद उसके बेटे को। लेकिन पता चलता है कि घर में लड़की होने वाली है। बस इसके बाद अपनी आने वाली बच्ची को बचाने के लिए जयेशभाई को तमाम जतन करने पड़ते हैं।
यह भी पढ़े-