जींद किसान महापंचायत में मंच टूटने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जींद किसान महापंचायत में मंच भी टूटा भीड़ का रिकॉर्ड भी टूटा। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि 2021 का इतिहास युवा क्रांति के नाम से जाना जाएगा। सभी सुरक्षित है चिंता न करे।
राकेश टिकैत ने कहा – पंचायत में मंच टूट गया, अच्छा हुआ, भाग्यवान लोगों के मंच टूटते हैं… ये लोग भी वही हैं, ये ट्रैक्टर भी वही हैं।
वचन वही है हमारे 40 लोग (संयुक्त किसान मोर्चा) ही फैसला करेंगे, सरकार से बातचीत करेंगे।
बता दें कि जींद ज़िले में चल रहे महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हिस्सा लिया और कहा कि किसानों की मांगों को मानना ही होगा।
यह भी पढ़ें:
हाई कोर्ट के जज के वाहन पर डाला मोटर तेल