पति: सब्जी में नमक क्यों नही है?
पत्नी: वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी ना।
Loading...
पति: तो नमक क्यों नही डाला?
पत्नी: हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते।
**************************
पप्पू फेकू से- तू मुझे एक जवाब देगा..
फेकू- क्या?
पप्पू- ये जो लोग अपना जमीर बेचते हैं
वो ऑनलाइन बेचते हैं या ऑफलाइन..
इसके बाद पप्पू अस्पताल में एडमिट है
*********************************
गर्लफ्रेंड को कितना भी
ठंडा पानी,
नींबू पानी,
सत्तू,
छाछ-दही, लस्सी
पिला दो…
मगर उसके कलेजे को ठंडक शॉपिंग पर जाकर ही मिलेगी…