मजेदार जोक्स: जरा किचन से नमक लेते आना

पत्नी- जरा किचन से नमक लेते आना।

पति- यहां तो कहीं नमक नहीं है।

पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकते,

बस बहाने बनाते रहते हो। जिंदगी में कुछ तो काम करो।

मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा…इसलिए पहले ही ले आई थी।

अब कोई बताए इसमें पति कहां गलत है।

**************************************************

भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं।

उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई।

एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?

एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो।

बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी।

**************************************************

संता- किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया।

लड़की के मां- बाप बोले -हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है।
संता बोला – कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे।

नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं।

**************************************************

पति और पत्नी के बीाच लड़ाई हो रही थी।

पत्नी- अगर मुझे कभी दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगी।

पति- मतलब तुम मानती हो कि मैं Genius हूं?

पत्नी- नहीं, तुम्हारा दिमाग पहले कभी यूज नहीं हुआ।

मजेदार जोक्स: पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे