बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों की सरगर्मी तेज हो गई है । सभी पार्टियां नए से नए चेहरे को अपने पार्टी का मुख्य चेहरा बनाने में लगी है।
कुछ पार्टियां दूसरे दलों से आए लोगों को अपने में शामिल कर रही है तो, कुछ नए चेहरे को शामिल करने में लगे हैं ।
इसी कड़ी में आज तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय को राजद ज्वाइन करवाई ।
बताते चलें की तेज प्रताप यादव कि अपने ससुराल में कुछ दिनों से बन नहीं रही । पार्टी के धूर समर्थक चंद्रिका राय तेज प्रताप यादव के सामने अपनी बेटी के हक को लेकर खड़े हैं । और इसके ठीक उलट तेजस्वी यादव ने चंद्रिका राय के बड़े भाई की बेटी करिश्मा राय जो कि पेशे से डॉक्टर है उसे राजद में ले आए हैं ।
करिश्मा राय से पूछने पर उन्होंने बताया कि – मेरे दादा के कामकाज से मैं बहुत प्रभावित हूं और उन्हीं की तरह समाज के लिए कुछ करना चाहती हूं ।
करिश्मा से जब यह पूछा गया कि उन्हें राजद ही क्यों अच्छा लगा..?
तो उनका जवाब था कि – जैसे मेरे दादा गरीब शोषित और पीछड़े समाज के लिए काम करते आए हैं, ठीक उसी प्रकार लालू प्रसाद यादव ने भी दबे कुचले समाज के लोगों को आगे लाने का प्रयास किया है।
इसलिए मैं भी चाहती हूं कि मैं भी समाज की लिए कुछ करूँ और अगर शिक्षित लोग आगे नहीं आएंगे तो कौन आएगा । इसलिए यह मेरा कर्तव्य बनता है।