जब आप किसी ऑफिस में जाते हैं तो वहां के लोगों से घुलना-मिलना और बातचीत करना बेहद आम होता है।
लेकिन जिस ऑफिस में रहकर आप अपने बेहतर भविष्य के सपने बुनते हैं, उसी ऑफिस में आपके द्वारा की गई छोटी सी गलती आपको बहुत भारी पडती है।
ऑफिस में आपका अपने सहकर्मियों से व्यवहार भले ही दोस्ताना हो लेकिन उनसे कोई भी बात करने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें तो चलिए जानते हैं ऑफिस में सहकर्मियों से किन बातों को न करें शेयर-
ऑफिस में आप कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ की कोई बात शेयर न करें।
कभी भी ऑफिस के एक कर्मचारी से दूसरे कर्मचारी की बुराई न करें। अमूमन लोग ऐसा करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपको कभी-कभी बहुत भारी पड सकता है। इससे ऑफिस में आपकी छवि भी खराब होती है।
अगर आपको अपने बाॅस को लेकर शिकायत है तो उसे कभी भी किसी सहकर्मी से शेयर न करें। अगर यह बात आपके बाॅस के कानों तक पहुंच गई तो आपको काफी समस्या का सामना करना पड सकता है।