शिक्षक : बच्चों, महान आदमी वह होता है, जो हमेशा दूसरों की सहायता करे।
सोनू : सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं।
शिक्षक की हो गई बोलती बंद!
********************************
शिक्षक : बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता है?
गप्पू: स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर ही रह जाते हैं।
शिक्षक बेहोश…!!
********************************
प्रेमिका : क्या तुम मुझसे प्यार करते हो…?
प्रेमी : हां…!
प्रेमिका : लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…!
प्रेमी : प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…!
********************************
पत्नी के मायके जाने पर गर्लफ्रेंड को फोनकर शख्स बोला…
शख्स- पत्नी मायके चली गई है।
घर में कोई नहीं है।
बिना वक्त गवाएं, चांद से मुखड़े का दिदार करा दो।
गर्लफ्रेंड बोली- चांद को कोरोना संक्रमण का है खतरा
कोराना का बूस्टर डोज लेने के बाद ही चांद दिखेगा।
********************************
एक शादी में डीजे वाले ने दूल्हे से पूछा- कितनी देर तक डीजे बजाना है ?
दूल्हा- सिर्फ दारू चढ़ने तक…
बाद में तो अपने मित्र
जनरेटर की आवाज पर भी नाचेंगे!!!
********************************
वाइफ़ – अजी, सुनते हो 48 साल की हो गई,
फिर भी मेरा एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है।
हसबेंड – उस्मान भाई होगा।
वाइफ़ – तुम कैसे पहचान गए?
हसबेंड – वो साला कबाड़ का व्यापारी है!!!
********************************
मजेदार जोक्स:- एक सीए की बीबी ने उससे पूछा