आज हम कुछ जूस के बारे में बताते हैं,जिससे किडनी स्टोन खत्म हो सकता हैं।
पीएं तरबूज का जूस : तरबूज का जूस ना सिर्फ डायजेशन अच्छा करता है बल्कि किडनी स्टोन को भी खत्म करता है। इसमें मौजूद पानी की मात्रा और पौटैशियम हेल्दी किडनी के लिए बेहद लाभकारी है। यह यूरिन में एसिड लेवल को मेंटेन रखता है। तरबूज खाने तथा तरबूज का जूस पीने से किडनी स्टोन बॉडी से धीरे-धीरे फ्लश होने लगते हैं।
लीजिए अनार का रस : किडनी स्टोन के लिए अनार का जूस तथा दाने दोनों ही नैचुरल रेमेडी है। अच्छे परिणामों के लिए ऑर्गैनिक अनार खाने की सलाह दी जाती है या फिर होममेड अनार का जूस पीने की सलाह दी जाती है।
लेमन जूस : लेमन जूस से प्रभावी तरीके से किडनी स्टोन का उपचार किया जा सकता है।
ऐसे बनाएं जूस
कुछ ताजे लेमन लीजिए तथा तकरीबन 110 ग्राम नींबू का जूस निकाल लीजिए। इसमें दो लीटर पानी मिलाइए और इसे अच्छे से मिक्स करें। साथ ही बहुत ही कम मात्रा में चीनी मिला लीजिए।किडनी स्टोन के दर्द से राहत पाने के लिए इसे पीना चाहिए। दिन में दो बार इसे पीने से किडनी स्टोन धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-
अपनाये ये आसान उपाय आंखों की रोशनी बनाए रखने के लिए