मौसम में बदलाव होते ही त्वचा पर भी इसका असर दिखने लगता है। बदलते मौसम में त्वचा को विशेष ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है। जब भी मौसम बदलता है तो हमे त्वचा सम्बन्धी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे खुजली, दाद, चेहरे व शरीर पर दाने निकलना, पैरों का फट जाना आदि। इन समस्याओं से हम अपनी त्वचा की कैसे रक्षा करें, आइये जाने यहां –
चेहरे की त्वचा पर फोड़े, फुंसी, दाद, खुजली होने पर दिन में दो बार नींबू का रस लगाएं।
अत्यधिक गर्मी के कारण त्वचा रोग बढ़ रहा हो तो आप खस खस के शर्बत का इस्तेमाल करें। इससे आपके शरीर को अंदरूनी ठंडक मिलेगी और त्वचा रोग से आराम मिलेगा।
चंदन के पैक में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। चेहरे के कील, मुहांसो आदि से छुटकारा मिलेगा।
खाज, खुजली, फुंसी जैसे स्किन प्रोब्लम्स में अजवाइन को पीस कर उसका लेप बना लें और इसे त्वचा के प्रभावित हिस्से में लगाएं।
तिल व नीम के तेल को मिला लें। इसे खुजली वाले स्थान पर लगाएं, आपको बहुत फायदा मिलेगा।
रात्रि में सोने से पहले कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे गायब हो जाते है।
यह भी पढ़ें-
अपनाये ये आसान उपाय अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए