अंडा हमारे सेहत के लिए बहुत लाभदयक होता है। इसमें प्रोटीन की उच्च मात्रा पाई जाती है जो हमें एनेर्जी देती है और शरीर की अन्य जरूरतों को पूरा करता है। लेकिन, अगर अंडा खराब हो तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। चलिए जानते हैं की कैसे जाने अंडा सही है या खराब।
- पानी से करें टेस्ट
अंडे को पानी में डुबोएं गर वह ऊपर तैरता रहता है तो वह खराब है, अगर बीच में तैरता है तो वह कुछ दिन का हो चुका है और अगर नीचे स्थिर है तो अंडा बिलकुल ताजा और सही है।
- हिलाकर
अगर हिलाने से आवाज आती है तो अंडा खराब है और अगर नहीं तो वह पूरी तरह से सही है।
यह भी पढ़ें: