देश में मॉडल शहर के रूप में रहा है उभर रहा है कोटा-धारीवाल

कोटा,(एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा शहर का जिस तेजी के साथ विकास,पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सौंदर्यकरण और आधारभूत ढांचे में सुधार जैसे काम हुए हैं, उससे यह पूरे देश भर में मॉडल शहर के रूप में उभर कर सामने आया है।


श्री धारीवाल ने कहा कि कोटा में ऐसा कोई भी क्षेत्र बाकी नहीं है जिसमें बीते चार सालों में मौजूदा सरकार के शासनकाल के दौरान तरक्की की राह नहीं पकड़ी हो।


कोटा एक नए मायने में विकास का पैमाना बनता नजर आ रहा है। आने वाले समय में कोटा को ही मॉडल मान कर दूसरे शहरों में तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। कोटा में सभी जनहित के कार्यों को बीते चार सालों में पूरा किया गया है। अकेले चिकित्सा सेवाओं के विस्तार एवं सुढृढीकरण में 193 करोड रुपए व्यय किय गए हैं।


स्वायत्त शासन मंत्री शनिवार को रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल के 17.91 करोड़ के विकास एवं सौंदर्यकरण कार्य के शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि किसी भी नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना में 300 करोड़ की लागत आती हैं लेकिन कोटा में तो सरकार ने अकेले चिकित्सा सुविधा के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार पर 193 करोड रुपए किये हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज, एमबीएस अस्पताल, जेकेलोन अस्पताल व रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल में काम हाथ में लिए गए हैं।


उन्होंने कहा कि कोटा आज प्रत्येक क्षेत्र में देशभर में अग्रणी पायदान पर है। कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के साथ आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया गया है। कोटा देश का पहला शहर है जिसे ..रेड लाइट फ्री.. किया गया है इससे आवागमन भी सुगम हुआ है तथा दुर्घटनाएं भी रुकेंगी। इसके अलावा पहले कोटा औद्योगिक नगरी था, अब शैक्षणिक नगरी है लेकिन आने वाले समय में पर्यटन नगरी के रूप में भी पहचान बनाएगा। इसके लिए देश दुनिया का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया जा रहा है।


श्री धारीवाल ने कहा कि रिवरफ्रंट बनने से देश-दुनिया के पर्यटक कोटा आएंगे। इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हजारों नागरिकों को रोजगार मिलेगा। कोटा में दो लाख से अधिक बच्चे कोचिंग प्राप्त करने आते हैं। यही हमारे एम्बेसेडर के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य कोटा ने अपने बलबूते पर किया है। नगर विकास न्यास व नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों एवं आर्थिक स्वावलंबन के आधार पर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया है। एक मॉडल के रूप में राज्यों के लिए भी अनुकरणीय बना है।


श्री धारीवाल ने एमबीएस अस्पताल के भवन का फसाड़ बदलने एवं अन्दर के कार्यों का रिनोवेशन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अस्पतालों का विस्तार एवं सुढृढीकरण में कोई कमी नही रहने दी जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिसर में विधि विधान से पूजा कर 17.91 करोड़ की लागत से बनने वाले सौंदर्यकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:-ऐसे करें बच्चों का दिमाग तेज,जानिए टिप्स!