मजेदार जोक्स: लाला जी एक शहर घूमने गए

लाला जी एक शहर घूमने गए वहां प्लेटफार्म पर रखी वजन करने वाली
मशीन पर लिखा था ‘मैं आपका वजन कर सकती हूं।‘ कृपया रुपया
डालिए।
लाला जी उस पर चढ़ गए और रुपया डाला।
मशीन से फौरन कार्ड निकला, जिस पर लिखा था- सावधान, कृपया
एक-एक करके खड़े हो एक साथ नहीं।

*********************************************************************

लाला जी (नेता दोस्त से)- यार आजकल मैं बहुत परेशान हूं।
नेताजी (लाला जी से)- क्यों क्या हुआ?
लाला जी(नेता दोस्त से)- दरअसल मेरे बच्चे का विकास रुक गया है।
खाने-पीने पर भी यह मोटा नहीं होता। किसी अच्छे डॉक्टर का नाम
बताओ।
नेताजी (लाला जी से)- डॉक्टरो के पास जाने से कुछ नहीं होगा। इसका
नाम भ्रष्टाचार रखो। फिर देखना इसका विकास किस रफ्तार से होता है।

*********************************************************************

लाला जी (दुकानदार से)- कहां है मेरा गिफ्ट?
दुकानदार (लाला जी से)- कौन सा गिफ्ट?
लाला जी (दुकानदार से)- कल जो मैंने मिनरल वाटर की बोतल खरीदी थी
उस पर फ्री गिफ्ट था, वो कहां है?
दुकानदार (लाला जी से)- उस पर कोई गिफ्ट नहीं है।
लाला जी(दुकानदार से)- बेवकूफ समझते हो! बोतल पर साफ -साफ लिखा
था: 100 प्रतिशत बैक्टीरिया फ्री।

*********************************************************************

मजेदार जोक्स: रामु जी क्या हुआ क्यों उदास हो