पप्पू ये सोच-सोच के परेशान है कि, “भारत बंद” होगा कैसे?
Loading...
“इण्डिया गेट”
में तो दरवाजे ही नहीं हैं।
***************************
नई दुल्हन ससुराल पहुंची…
सास ने कहा- “बहू, तुझे जो भी बनाना आता है और अच्छा लगता है रसोई में जाकर बना ले । मैं भी वही ले लूंगी ।
थोड़ी देर में रसोई से बहू की आवाज़ आयी –
“माता जी, आप वाले में पानी डालूं या सोडा ??
*******************************
पप्पू ने गर्लफ्रेंड से पूछा: तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा चीन के थे।
पप्पू: तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड: वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
पप्पू: हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है…